पत्नी की बेवफाई ने ली जान: 5 महीने पहले प्रेमी संग भागी बीवी को अचानक देख पति ने की आत्महत्या Bihar News: बिहार के रेलवे स्टेशन पर बॉयफ्रेंड ने सरेआम भर दी लड़की की मांग, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Chanakya Niti: अगर आप माता-पिता हैं तो ये बातें जानना ज़रूरी है, वरना पछताना पड़ेगा , चाणक्य नीति! Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल
DESK: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है. हाल ही में यह भी खबर आई थी कि सोनाक्षी सिन्हा के बॉयफ्रेंड और कोई नही बल्कि फिल्म ‘नोटबुक’ के एक्टर जहिर इकबाल है. लेकिन अब इस मामले पर सोनाक्षी सिन्हा ने रिएक्ट करते हुए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया है और एक विडियो अपलोड किया है. इस विडियो में उन्होंने शारुख खान की लाइन पर लिप सिंकिंग करती नजर आ रही है.
अपनी रिलेशनशिप की ख़बरों से तंग आकर सोनाक्षी ने वीडियो पोस्ट करते हुए उस विडियो क्लिप पर टेक्स्ट लिखते हुए कहा है- “ मैं मीडिया से पूछती हूँ “ क्यों हाँथ धो कर मेरी शादी करवाना चाहते हो? जिसपर आगे सोनाक्षी ने शाहरुख़ खान की लाइन पर लिप सिंकिंग करते हुए कहा है कि, “अच्छा लगता है मुझे, बहोत मजा आता है”.
इसके साथ ही सोनाक्षी ने अपने इस विडियो को पोस्ट करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, “प्रपोजल, रोका, मेहंदी, संगीत सब फिक्स कर ही लिया है तो प्लीज मुझे बता दो”. बता दे कि सोनाक्षी के इस पोस्ट पर जहीर इकबाल ने हंसती हुई इमोजी से रिएक्ट किया है.
कुछ दिनों पहले ही जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आई लव यू लिखा था. जिसपर सोमाक्षी सिन्हा ने भी रिएक्ट करते हुए “ थैंक्यू....लव यू...अब मैं तुम्हे मारने आ रही हूँ. इस पोस्ट के अपलोड होने के बाद ऐसी बातें होने लगी की जहीर इकबाल ने सोनाक्षी को लेकर अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया है और साथ ही सोनाक्षी ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अपनी तरफ से भी कन्फर्मेशन दे दी है.
सोनाक्षी सिन्हा 2010 में आई सलमान खान कि फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तो वही जहीर इकबाल ने साल 2019 में फिल्म ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. बता दे कि यह दोनों कलाकार अपनी आने वाली फिल्म ‘डबल एक्स एल में एक साथ नजर आयेंगे. यह फिल्म सतराम रमानी के निर्देशन में बनाई गयी है जिसमे मुख्या कलाकार में हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी.