1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Jun 2021 12:32:09 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से खुशी का माहौल मातम पसर गया और परिवार में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है.
घटना कटेया के बेइली गाँव की है. मृतक का नाम आनन्द मिश्र उर्फ बुचुन है जो फुलवरिया थाने के कंठी बथुआ का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, मृतक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ससुराल पहुंचा था जहां कुछ अपराधियों ने उसकी गला काट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए डॉग स्क्वाड को बुलाकर मामले की जांच करने की मांग की है.