BHAGALPUR: भागलपुर की तातारपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी कर मामले में मास्टरमाइंड और दो फेडरल एवं दो युवती को गिरफ्तार किया है। तातारपुर थाना क्षेत्र के आशाआनंदपुर चौक के पास स्थित भी मॉल के बेस्टमेंट में जिस्मफरोशी का कारोबार किया जा रहा था।
पुलिस ने मास्टरमाइंड दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट बरामद किया है। जिसमें कुछ लड़कियों का फोटो कीमत के साथ मिला है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों में V2 मॉल के संचालक दिलीप कुमार सिंह, अमर कुमार दास उर्फ अमित एवं हबीबपुर थाना क्षेत्र के राहुल कुमार साह के साथ दो युवती को गिरफ्तार किया है।
सिटी एसपी के. रामदास ने बताया कि तातारपुर थाना पुलिस को 25 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि आशाआनंदपुर चौक के पास स्थित V2 मॉल के बेस्टमेंट में कुछ लड़का एवं लड़कियों के द्वारा आपत्तिजनक कार्य किया जा रहा है। सूचना को सत्यापन करते हुए एसएसपी के निर्देश पर ट्रेनी डीएसपी सह थाना अध्यक्ष ततारपुर के द्वारा अपने दलबल के साथ भी मॉल के बेस्टमेंट में छापेमारी की गई, जहां बेसमेंट में स्थित केबिन से दो लड़कियों और दो युवकों को पकड़ा गया।
दोनों युवक एवं युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे प्रकरण में पता चला कि मॉल मालिक इस मामले में संलिप्त है। गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने मालिक दिलीप कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से पुलिस ने कुछ लड़कियों का फोटो रेट के साथ लिखा हुआ बरामद किया है। तातारपुर थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।