BHAGALPUR : खबर भागलपुर के तिलकामांझी से है जहां एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के नवाब बाग कॉलोनी में सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट के संचालक बबलू शाह उर्फ अनिल शाह के साथ-साथ दो ग्राहकों और दो कॉलगर्ल्स को हिरासत में लिया है। दरअसल पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली जिसके बाद एसएसपी निताशा गुड़िया ने एएसपी सिटी पूरन झा को छापेमारी के लिए भेजा। एपीसी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की। शहर के एक पॉश इलाके में यह सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद एसएसपी ने नेटवर्क को और खंगालने का दावा किया है।
पुलिस ने छापेमारी के बाद सेक्स रैकेट के संचालक को हिरासत में लिया है उसने 9 हजार में 3 कमरे का या फ्लैट किराए पर ले रखा था। जिस मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था उसके मालिक के बाहर रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर संचालक ने यहां से सेक्स रैकेट ऑपरेट किया। आपको बता दें कि नवाब बाग कॉलोनी बेहद पॉश इलाका है और इस इलाके में कई वीआईपी लोग रहते हैं। एक वीआईपी कॉलोनी में सेक्स रैकेट की बात सुनने के बाद सभी अचरज में हैं। पुलिस ने जिस वक्त छापेमारी की उसके बाद ग्राहकों समय तक कॉल गर्ल्स को वहां से निकालना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी।
सेक्स रैकेट को चलाने वाला बबलू शाह इसके पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। शहर के अलग-अलग इलाकों में उसने सेक्स रैकेट चलाया है। इसके पहले इशाकचक और जोगसर में भी उसने सेक्स रैकेट ऑपरेट किया था। वह बंगाल और दूसरे जिलों से एक लड़की को एक बार में 10 दिन के लिए कांटेक्ट पर लाता था। पिछली बार पकड़ी गई लड़की ने बताया था कि उसे 10 दिन के लिए 20 हजार मिलते हैं और उसके बाद वह वापस चली जाती है। पुलिस ने जिन दो कॉल गर्ल्स को हिरासत में लिया है उसमें एक कटिहार जिले की रहने वाली है जो कि दूसरी कोलकाता के सोनागाछी की है। एक लड़की 4 दिन से यहां थी जबकि दूसरी मंगलवार को ही भागलपुर आई थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला है बबलू शाह के साथ एक महिला भी रैकेट में शामिल है जो बाहर से लड़कियों को लाने का काम करती है। अब पुलिस महिला की तलाश कर रही है। जिन ग्राहकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उसमें तिलकामांझी में मिठाई की दुकान चलाने वाले राजेश कुमार और भीखनपुर गुमटी नंबर 2 के मोहम्मद शहंशाह कुरैशी शामिल हैं।