DESK : पुलिस ने सेक्स रैकेट का एक बड़ा खुलासा किया है. स्पा सेंटर की आड़ में देह का धंधा करने वाली 7 लड़कियों के साथ 5 लड़कों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. स्पा सेंटर के संचालक को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. जिस्म व्यापार के इस बड़े खुलासे के बाद स्पा सेंटर चलाने वालों में हड़कंप मच गया है. पुलिस शहर में स्थित कई स्पा और मसाज सेंटर में भी छापेमारी कर रही है.
'हैप्पी एंडिंग' कोड वर्ड पर मिलती थी कॉल गर्ल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने स्पा की आड़ में चलने वाले इस कॉल गर्ल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शाइन स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट के इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि स्पा सेंटर में 'हैप्पी एंडिंग' कोड वर्ड कहने पर कॉल गर्ल उपलब्ध कराया जाता था. पुलिस को इस सेक्स रैकेट के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने फौरन छापेमारी करते हुए मौके से 7 लड़कियों के साथ 5 लड़कों को अरेस्ट किया.
आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कपल
बाग सेवनिया इलाके के शाइन स्पा सेंटर में कई दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने यहां से कई कपल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. पुलिस ने बताया कि स्पा संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है. इस स्पा के कनेक्शन भोपाल के अलावा नागपुर, नासिक, मुंबई, जलगांव और इंदौर से हैं. यहां से लड़कियां भोपाल सहित कई शहरों में जाती थीं और आती भी थीं.
अलबम दिखाकर पसंद की जाती थीं कॉल गर्ल
स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक स्पा सेंटर में आनेवाले कस्टमर को उनके मनपसंद की कॉलगर्ल उपलब्ध कराई जाती थीं. बस ग्राहकों को 'हैप्पी एंडिंग' कोड वर्ड कहना होता था. इस स्पा में आने वाला ग्राहक अगर हैप्पी एंडिंग कोड वर्ड कहता था तो उसे देह व्यापार में लिप्त लड़की उपलब्ध करा दी जाती थी. इतना ही नहीं ग्राहक से यह भी पूछ लिया जाता था कि उसे सामान्य मसाज कराना है या 'हैप्पी एंडिंग'. कस्टमर से सामान्य मसाज के लिए एक हजार और हैप्पी एंडिंग के लिए 5 से 50 हजार रुपये तक लिए जाते थे. स्पा में आने वाले ग्राहक को अपनी पसंद की लड़की चुनने के लिए पहले अलबम दिखाया जाता था. फिर लड़की पसंद करने के बाद रेट तय किया जाता था.