शिवहर में एनडीए की चुनावी जनसभा : लवली आनंद के लिए बीजेपी नेताओं ने मांगे वोट

शिवहर में एनडीए की चुनावी जनसभा : लवली आनंद के लिए बीजेपी नेताओं ने मांगे वोट

MOTIHARI : लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। एनडीए के तमाम बड़े नेता एक के बाद एक कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर मतदाताओं को गोलबंद कर रहे हैं। शिवहर में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इस संसदीय क्षेत्र के घोड़ासहन के टोनबा में आमसभा का आयोजन किया गया। जिसे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री रेणु देवी ने सम्बोधित किया।


इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के सर्मथन में सम्राट चौधरी और अन्य नेताओं ने जनता से वोट की अपील की। रेणु देवी ने कहा कि केंद्र की सरकार ने गरीब जनता के लिए काम किया है और विरोधी पीएम मोदी के काम से घबरा गए हैं। इसलिए बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है। यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच है। नरेंद्र मोदी धर्म के साथ हैं। लालू प्रसाद ने अपने समय में महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन मोदी ने शौचालय बनवाकर उन्हें इज्जत देने का काम किया है।


उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड रोककर रख लिया था। लेकिन हमारी सरकार ने इसे शुरू करने का काम किया है। अपने आप को रेणु देवी ने नोनिया की बेटी बताते हुए लालू के परिवारवाद पर भी हमला बोला। वहीं ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि ओवैसी बाबरी मस्जिद का बोर्ड लगाने की बात कर रहे हैं। लेकिन हमलोग भगवान राम को मानने वाले हैं और जो राम को लाये हैं, हमलोग उनको लाएंगे।


वहीं, जमसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी और लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि लालू परिवार के लालटेन युग समाप्त हो चुका है। अब एलईडी बल्ब का जमाना है। हमारी सरकार सौर ऊर्जा के माध्यम से गरीबों के बिजली बिल जीरो करने पर काम कर रही है। गरीबों को गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। देश में मजबूत सरकार बनाने की जरूरत ही है।