झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार की बची कुर्सी, दोनों पक्षों में हुई सुलह, बयानबाजी पर रोक लगाने के निर्देश

1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 03 Aug 2019 07:55:18 PM IST

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार की बची कुर्सी, दोनों पक्षों में हुई सुलह, बयानबाजी पर रोक लगाने के निर्देश

- फ़ोटो

DESK: झारखंड कांग्रेस के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम रहा. सुबोध कांत सहाय और अजय कुमार गुट की रोजाना खींचतान से परेशान कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने दोनों गुटों के नेताओं को दिल्ली तलब किया और बयानबाजी बंद करने का निर्देश दिया. इस बैठक में मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार की कुर्सी तो बच गई लेकिन केंद्रीय नेताओं ने दोनों गुटों को पार्टी का अनुशासन नहीं तोड़ने की सख्त हिदायत दी है. पार्टी के सीनियर नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को बेवजह बयानबाजी नहीं करने की सख्त निर्देश दिया है. बैठक के दौरान सभी वरीय नेताओं से उनकी राय मांगी गई और साफ तौर पर निर्देश दिया गया कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपनी बयानबाजी बंद करनी पड़ेगी. बता दें कि इस साल के अंत तक सूबे में विधानसभा का चुनाव होना है ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेताओं की आपसी गुटबाजी झारखंड कांग्रेस की उम्मीदों पर गहरा झटका लगा सकती है.