स्कूली छात्राओं ने पीएम मोदी की कलाई पर बांधी खास राखी, प्रधानमंत्री ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

स्कूली छात्राओं ने पीएम मोदी की कलाई पर बांधी खास राखी, प्रधानमंत्री ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

DELHI: भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार राखी आज पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन पर्व के मौके पर स्कूली छात्राओं ने प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी है। इनमें से एक राखी काफी खास है। इस खास राखी पर पीएम मोदी की मां की तस्वीर लगी है।


इस खास राखी में लगी तस्वीर में पीएम मोदी अपनी दिवंगत मां के पैरों को धोते हुए नजर आ रहे हैं। इस राखी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश भी लिखा गया है। पीएम मोदी ने पिछले दिनों पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत की थी और देशवासियों से अपील की थी कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी अपनी मां और धरती माता के प्रति सम्मान प्रगट करें।


इसके साथ ही साथ पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने लिखा, “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए”।