सीतामढ़ी में वज्रपात से एक की मौत, बाढ़ के कारण 27 जुलाई तक स्कूल बंद

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 24 Jul 2019 02:58:01 PM IST

सीतामढ़ी में वज्रपात से एक की मौत, बाढ़ के कारण 27 जुलाई तक स्कूल बंद

- फ़ोटो

SITAMARHI : सूबे के कई जिलों में हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात का कहर टूटा. इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी जिले से जहां वज्रपात के कारण एक युवक की मौत हो गई है. हादसे से घर में कोहराम मच गया है. वहीं, दूसरी ओर जिले में बाढ़ के कारण डीएम ने सभी स्कूलों को 27 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है. पूरी घटना जिले के सुरसंड प्रखंड की है. जहां बारिश के दौरान वज्रपात से करुणा गांव में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान सुनील चौधरी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सुनील अपने खेत में काम करने गया था. जहां ठनका गिरने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 29 जुलाई को खुलेंगे जिले के सभी स्कूल जिले में हो रही लगातार बारिश से आई बाढ़ के कारण डीएम ने एहतियातन 27 जुलाई तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. अब जिले के सभी स्कूल 27 जुलाई, सोमवार को खुलेंगे. सीतामढ़ी जिलाधिकारी ने बताया कि फिर से बारिश शुरू होने के कारण विकट स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है. इसलिए सभी स्कूलों को 29 जुलाई को खोलने का फैसला किया गया है. बता दें कि इससे पहले 25 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट