स्कूल संचालक को मारी गोली, दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

स्कूल संचालक को मारी गोली, दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

SHEOHAR : शिवहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राइवेट स्कूल के संचालक को गोली मारी गयी। बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गये। इधर सीतामढ़ी से खबर आ रही है कि इलाज के दौरान स्कूल संंचालक की मौत हो गयी है। 


जिले के पुरनहिया के दोस्तिया में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। स्कूल संचालक अवधेश कुमार को अपराधियों ने गोली मारी है। जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए सीतामढ़ी भेजा गया है।इस बीच स्कूल संचालक के मौत की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी में इलाज की दौरान उनकी मौत हो गयी। 


बताया जा रहा है कि बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कूल संचालक को गोली मार दी और मौका-ए-वारदात से आसानी से फरार हो गये। शिवहर एसपी संतोष कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अपराधियों की तालाश में छापेमारी कर रही है। उन्होनें कहा कि वारदात के पीछे की वजहों का अभी पता नहीं चल सका है छानबीन जारी है।