1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 20 Jul 2019 02:35:52 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश और नेपाल से पानी छोड़ने के कारण कई जिलों में बाढ़ से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. सीतामढ़ी में कई स्कूल पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. जिसके कारण स्कूलों को 25 जुलाई तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया हैं. बाढ़ के कारण शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है. जिले के सभी स्कूल अब शुक्रवार 26 जुलाई को खुलेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी रंजीत कुमार सिंह के फैसले को लेकर स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि जिले के कई क्षेत्रों को बाढ़ ने अपने चपेट में ले रखा है. इसके लिए स्कूलों का संचालन बंद कर दिया गया है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में मुश्किल हो रही है. मासूमों की जिंदगी के साथ कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता, जिसके कारण स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट