SC में झटका लगने के बाद निचली अदालत पहुंचे केजरीवाल, नियमित जमानत के लिए दायर की याचिका

SC में झटका लगने के बाद निचली अदालत पहुंचे केजरीवाल,  नियमित जमानत के लिए दायर की याचिका

DESK :  सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। इस याचिका पर दोपहर दो बजे राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा।  ये याचिका नियमित जमानत के लिए लगाई गई है। केजरीवाल फिलहाल अंतरिम जमानत बाहर हैं और उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है। 


दरअसल, केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजा गया था। उन्हें ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। कई दिन ईडी कस्टडी में केजरीवाल से पूछताछ की गई और 1 अप्रैल को उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। करीब 49 दिन जेल में रहे केजरीवाल को 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी। ये जमानत लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए दी गई थी। कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ केजरीवाल को 1 जून तक जमानत दी थी और 2 जून को सरेंडर करने के आदेश दिए थे। 


मालूम हो कि, सरेंडर की तारीख नजदीक आने से पहले ही एक बार केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। केजरीवाल ने कोर्ट से अपनी अंतरिम जमानत को एक हफ्ता बढ़ाने की अपील की थी। केजरीवाल की तरफ से अपनी खराब सेहत का हवाला दिया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अपील को स्वीकार नहीं दिया और अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद अब केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया है. केजरीवाल ने यहां नियमित जमानत के लिए याचिका लगाई है, जिसपर आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होनी है। 


आपको बताते चलें कि, दिल्ली शराब नीति केस में केजरीवाल से पहले कई और नेता भी जेल जा चुके हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया अभी भी जेल में हैं। सिसोदिया के अलावा आप सांसद संजय सिंह भी जेल रह चुके हैं। वहीं, बीआरएस नेता के. कविता भी जेल में हैं। ईडी का आरोप है कि इस मामले में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया।