SITAMARHI: भारत-नेपाल सीमा के सोनबरसा बॉर्डर से सवा 6 करोड़ का चरस बरामद किया गया है। SSB की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली के सराय निवासी 28 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है। SSB की 51वीं बटालियन ने इंस्पेक्टर जीडी अविनाश जाखड़े के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। एसएसबी ने बताया कि नेपाल के रौहतट से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान बार्डर पर तैनात गश्ती टीम ने चरस के साथ तस्कर को धड़ दबोचा। जिसने पेट के अंदर चरस को छुपा रखा था। बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय कीमत सवा 6 करोड़ बताई जा रही है। फिलहाल एसएसबी सहित कई एजेंसी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।