सत्ता से बेदखल होने के बाद BJP कोटे के मंत्रियों का हटने लगा नेम प्लेट, पूर्व मंत्री का लगा साइन बोर्ड

सत्ता से बेदखल होने के बाद BJP कोटे के मंत्रियों का हटने लगा नेम प्लेट, पूर्व मंत्री का लगा साइन बोर्ड

PATNA : बिहार में सरकार से बर्खास्त किए जाने के बाद बीजेपी के मंत्रियों के आवास से मंत्री वाला नेम प्लेट हटाया जा रहा है। मंगलवार को सीएम नीतीश के इस्तीफे के बाद देर रात बीजेपी के मंत्रियों को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद बुधवार की सुबह से ही उनके आवासों से पुराना नेम प्लेट बदला जा रहा है।


बिहार सरकार के तत्कालीन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर पूर्व डिप्टी सीएम का नेम प्लेट लगा दिया गया है। इसके साथ ही नीतीश सरकार में मंत्री रहे अन्य बीजेपी नेताओं के आवास से भी मंत्री वाले नेम प्लेट बदल दिए जाएंगे।


एनडीए के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद राज्य कैबिनेट के सभी मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया था बर्खास्तगी की अधिसूचना बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विभाग ने मंगलवार की देर रात जारी कर दी थी। नीतीश कैबिनेट से मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री रहे बीजेपी नेताओं के आवास से मंत्री वाला नेम प्लेट हटा दिया गया है।