1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 May 2020 01:28:30 PM IST
- फ़ोटो
DESK: प्रेमी ने प्रेमिका को भरोसे में लेकर उसके साथ पहले अश्लील वीडियो बनाया. फिर उसके बाद उस वीडियो जरिए उसको परेशान करने लगा. एक वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. यह घटना यूपी के महाराजगंज की है.
वीडियो के जरिए करता था परेशान
सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को इस वीडियो के माध्यम से परेशान करता था. इसके अलावे वह वायरल करने की धमकी देता था वह बार-बार उसके साथ गलत काम करता था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस आरोपी के खोजबीन में जुटी तो वह फरार हो गया.
पुलिस की लारवाही भी आई सामने
बताया जा रहा है कि शुरू में पुलिस ने लड़की की शिकायत दर्ज नहीं करना चाहती थी. लेकिन जब मामला तूल पकड़ा तो केस दर्ज किया और आरोपी के खिलाफ पनियरा पुलिस ने आईटी एक्ट, जान मारने की धमकी समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. एसपी आशुतोष शुक्ल ने बताया की लड़की का वीडियो वायरल करने वाले प्रेमी की अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह प्रेमिका से ही शादी करने की बात करता था.