RANCHI: झारखंड के रांची में सस्ते प्याज खरीदने को लेकर लोगों में मारपीट हो गई है. 35 रुपए किलो प्याज खरीदने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. इस दौरान प्याज बेचने वालों ने पुलिस को तैनात करने की मांग की. पुलिस के मौजूदगी में प्याज की बिक्री किया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कड़रू में बिहार बिस्कोमान की और से प्याज की बिक्री बाजार के काफी सस्ते रेट में हो रहा है. बिस्कोमान बिहार और झारखंड में 35 किलो प्याज की बिक्री करा रहा है. इस प्याज को खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट रही है.
राजस्थान से मंगाया गया है 25 ट्रक प्याज
बिस्कोमान बिना किसी सरकारी मदद के पटना और रांची में 35 रुपए किलो प्याज की बिक्री करवा रहा है. इसको लेकर राजस्थान से 25 ट्रक प्याज मंगाया गया है. राजस्थान से पटना लाने पर प्याज का रेट 60 रुपए पड़ रहा है. फिर भी घाटा लगाकर बिस्कोमान की और से प्याज बेचा जा रहा है. एक बार में एक आदमी को सिर्फ दो किलो ही प्याज मिल रहा है.