सासाराम में आसमान से कहर बनकर टूटी बिजली, 2 सगे भाई समेत 3 की मौत

1st Bihar Published by: RANJAN KUMAR Updated Fri, 13 Mar 2020 10:35:39 AM IST

सासाराम में आसमान से कहर बनकर टूटी बिजली, 2 सगे भाई समेत 3 की मौत

- फ़ोटो

SASARAM : इस वक्त की बड़ी खबर सासाराम से आ रही है, जहां शुक्रवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से दो सगे भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.  

मामला मुफस्सिल थाना इलाके के गिटवाही गांव की है. खबर के मुताबिक गांव के ही रहने वाले राजाराम यादव, गुरू रजवार और हाकिम रजवार मवेशी चराने गए थे. तभी तेज बारिश शुरू हो गई. 

बारिश से बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे बैठ गए. इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके के अधिकारी मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों को यथासंभव मदद की बात कही है.