SASARAM : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह फेल साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सासाराम से जहां अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. देर शाम अपराधी गोली मारकर एक लड़की की हत्या कर दिए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात रोहतास जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने ताराचंडी गांव में एक लड़की का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की की पहचान ज्योति कुमारी के रूप में की गई है. जो ताराचंडी के रहने वाले उमा सिंहकी बेटी बताई जा रही है. बता दें कि महज तीन महीने पहले अपराधियों ने ज्योति की मां का भी मर्डर कर दिया था.
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.