सासाराम में 1.20 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपये लूटकर फरार

सासाराम में 1.20 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपये लूटकर फरार

SASARAM :  बिहार में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक ताजा खबर सासाराम से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक सीएसपी संचालक से 1.20 लाख लूटकर फरार हो गए हैं.


घटना रोहतास जिले के शिवसागर इलाके की है. जहां सोनहर में बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट की है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक सीएसपी संचालक से एक लाख 20 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. 


घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. रोहतास पुलिस का दावा है की जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.