सासाराम में मुख्य पार्षद और इंजीनियर पर FIR, रोड बनाने के नाम पर 48 लाख रुपये खाने का आरोप

सासाराम में मुख्य पार्षद और इंजीनियर पर FIR, रोड बनाने के नाम पर 48 लाख रुपये खाने का आरोप

SASARAM : सासाराम के नगर परिषद के मुख्य पार्षद और तात्कालिक कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनके अलावा जूनियर इंजीनियर पर भी केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि इनके ऊपर बिना सड़क निर्माण कराएं 48 लाख रुपए की निकासी कर गबन का आरोप है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


सासाराम नगर परिषद के मुख्य पार्षद कंचन देवी, तात्कालिक कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी और कनीय अभियंता अरुण कुमार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इनके ऊपर बिना सड़क निर्माण कराएं 48 लाख रुपए की निकासी कर गबन करने का आरोप है. इस संबंध में सासाराम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर थाने में इन तीनों के खिलाफ गबन का केस दर्ज कराया है. 


नगर थाने में दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि सासाराम नगर परिषद के मुख्य पार्षद के वार्ड नंबर- 11 में विभिन्न 7 योजनाओं के माध्यम से 48 लाख रुपए की निकासी कर ली गई. जबकि किसी सड़क का निर्माण भी नहीं हुआ. यहां तक की पूर्व में विधायक मद से बने सड़क को 14वें वित्त का निर्माण दिखाया गया है. 


बता दें कि नगर निधि से दो सड़के तथा 14वें वित्त से 5 सड़को के निर्माण के नाम पर 48 लाख का निकासी कर लिया गया. इस संबंध में सासाराम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि मुख्य पार्षद कंचन देवी, तात्कालिक कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी और कनीय अभियंता अरुण कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. इन लोगों ने बिना सड़क निर्माण कराए ही वित्तीय वर्ष- 2019-20 में 48 लाख की राशि की निकासी कर ली.  मामले की जांच के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सासाराम नगर थाना में केस दर्ज किया गया है.