JAMSHEDPUR: सरयू राय ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. कहा कि मैं 5 साल से भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहा हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके अलावा मेरा टिकट रोक दिया गया. ऐसी स्थिति पैदा हुई कि मुझे मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ खड़ा होना पड़ा.
जमशेदपुर पूर्वी सीट पर आमने-सामने रघुवर और सरयू
टिकट रोके जाने से नाराज सरयू राय ने झारखंड के सीएम के खिलाफ ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. वह जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आज दोनों ने नामांकन भी किया है. नामांकन के बाद एक दूसरे को हराने में जी जान लगा दिए हैं.
एक साथ रहे, लेकिन दोनों में कभी नहीं बनी
सीएम रघुवर दास के मंत्रिमंडल में सरयू राय मंत्री रहे. लेकिन दोनों में कभी भी नहीं बनी. सरयू राय को जब भी मौका मिला वह रघुवर सरकार की गड़बड़ियों को लेकर शिकायत करते रहे. सीएम के सामने ही मंच से सरकार की खामियां भी गिनाते थे. जिसके कारण रघुवर पर आरोप लगा कि उन्होंने सरयू का टिकट कटवा दिया. जिससे कारण सरयू ने निर्दलीय रघुवर के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर डाली.