झारखंड चुनाव : सरयू राय की उम्मीदवारी पर सस्पेंस बरकार, बीजेपी कैंडिडेट की चौथी लिस्ट में भी नाम की घोषणा नहीं

झारखंड चुनाव : सरयू राय की उम्मीदवारी पर सस्पेंस बरकार, बीजेपी कैंडिडेट की चौथी लिस्ट में भी नाम की घोषणा नहीं

RANCHI : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है।  बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में कुल 3 नामों की घोषणा की गई है। इनमें तमाड़ से रीता देवी मुंडा, जुगसलाई से मोती राम बाउरी और जगन्नाथपुर से सुधीर सुंडी के नाम की घोषणा की गई है। 


रघुवर सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय की उम्मीदवारी पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। जमशेदपुर सीट पर अब तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सरयू राय की उम्मीदवारी भी अब तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है। 


बीजेपी के अंदर खाने लगातार यह चर्चा है कि सरयू राय का टिकट कट सकता है। इस आशंका को देखते हुए सरयू राय ने भी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को अपनी बात से अवगत करा दिया है। सरयू राय स्पष्ट कर चुके हैं कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन झारखंड बीजेपी का बड़ा चेहरा होने के बावजूद सरयू राय का टिकट अब तक कंफर्म नहीं किया गया है।