झारखंड चुनाव: अपने खिलाफ सरयू राय के चुनाव लड़ने पर सीएम रघुवर ने दिया ये जवाब

झारखंड चुनाव: अपने खिलाफ सरयू राय के चुनाव लड़ने पर सीएम रघुवर ने दिया ये जवाब

JAMSHEDPUR:  झारखंड के सीएम रघुवर ने दास ने अपने खिलाफ चुनाव लड़ रहे सरयू राय के बारे में जवाब दिया है. नामांकन के बाद रघुवर ने कहा कि लोकतंत्र की यह खूबसूरती है कि कोई भी कही से भी चुनाव लड़ सकता है. दिल्ली के प्रोफेसर भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. वोट तो जनता को देना हैं.

जनता है स्वामी

रघुवर ने कहा कि लोकतंत्र की स्वामी जनता हैं. देश में विकास की राजनीति हो रही है. झारखंड की जनता जागरूक हैं. यहां की जनता वोट देने से पहले राज्य और क्षेत्र हित को पहले देखती हैं. आप जनता की कसौटी पर खतरे उतरते हैं तो जनता आपके साथ होती है. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास की राजनीति करती है. यही कारण है कि संथाल की जनता ने गुरू जी को भी हरा दिया था. 

ऐतिहासिक रिजल्ट आएगा

रघुवर ने कहा कि इस बार का नामांकन बाकी से काफी अलग है. इस बार कार्यकर्ताओं में पहले के अपेक्षा अधिक उमंग है. यह बता रहा है कि इस बार का रिजल्ट ऐतिहासिक रहेगा. जो पूर्वी के कार्यकर्ता ठान लेते है वह करके दिखाते हैं. 1 लाख से अधिक वोट जनता देगी. झारखंड में घोटाला के कारण सही से विकास नहीं हो पाया. कई पार्टियों ने लूटा है. बीजेपी ने पांच साल में विकास का काम किया है. 5 साल में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ. झारखंड में बीजेपी सरकार ने अपराध, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार  मुक्त शासन पर जोर दिया है.