सरकारी नौकरी के नाम पर बिहार में की जा रही ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर योगदान देने पहुंच गया अभ्यर्थी, फिर क्या हुआ जानिए...

1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Nov 2021 05:26:09 PM IST

सरकारी नौकरी के नाम पर बिहार में की जा रही ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर योगदान देने पहुंच गया अभ्यर्थी, फिर क्या हुआ जानिए...

- फ़ोटो

PATNA: सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। नवादा के दो अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर तक हाथ में थमा दिया गया। जब दोनों पटना स्थित महिला एवं बाल विकास निगम के दफ्तर में योगदान देने पहुंचे तब दोनों के ज्वाइनिंग लेटर को देख पदाधिकारी भी हैरान रह गये। उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि यह फर्जीवाड़ा का मामला है। 


विभाग के परियोजना निदेशक ने इसकी सूचना सचिवालय थाने की पुलिस को दी जिसके बाद थाने में केस दर्ज कराया गया। महिला एवं बाल विकास निगम के परियोजना निदेशक अजय श्रीवास्तव ने इस संबंध में यह जानकारी दी है कि महिला समेत दो लोग नियुक्ति पत्र लेकर विभाग में  डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर योगदान देने आये थे। जब नियुक्ति पत्रों की जांच की गयी तब वह जाली पाया गया। 


मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गयी। उन्होंने बताया कि विभाग ने डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति के लिए विज्ञापन ही नहीं निकाला था। ऐसे में कोई बड़ा रैकेट इसके पीछे काम कर रहा है जो गांव के भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहा है। लोगों से उनकी गाढ़ी कमाई को लूटने की कोशिश की जा रही है। सरकारी नौकरी का झासा देकर ठगी की जा रही है।


 आमलोगों को उन्होंने यह भी जानकारी दी की महिला एवं बाल विकास निगम में बहाली यदि निकाली जाती है तो इस बात की सूचना वेबसाइट पर दी जाती है। सचिवालय थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की गहनता पूर्वक जांच कर रही है। इस पूरे रैकेट में शामिल लोगों का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है।