सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गयी टीम पर हमला, 65 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गयी टीम पर हमला, 65 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

GOPALGANJ: गोपालगंज में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीण पुलिस से ही भिड़ गये और रोड़ेबाजी करने लगे। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। राजस्व विभाग का कर्मी, सीओ का गार्ड समेत 5 पदाधिकारी हो गये। सीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया। पुलिस ने इस मामले में उग्र ग्रामीणों पर FIR दर्ज कराया है। 15 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर FIR किया गया है।


घटना गोपालगंज के कटेया थाना के मोतीपुर गांव की है जहां अवैध जमीन पर कब्जा हटाने गये सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस पर मोतीपुर गांव के लोगों ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों और सरकारी अधिकारियों के बीच काफी देर तक झड़प होती रही।


स्थिति गंभीर होता देख भोरे थाना ,कटेया विजयीपुर समेत कई थानों की पुलिस को मौके पर  बुलाया गया। फिर क्या था बुलडोजर भी मौके पर पहुंच गया जिसके बाद सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को हटाया गया इसे अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।