शरीर बुढ़ा होता है दिमाग नहीं, नीतीश के रिटायरमेंट वाले सवाल पर बोले मांझी.. ऐसी बातें करने वाले खुद मानसिक रोगी

शरीर बुढ़ा होता है दिमाग नहीं, नीतीश के रिटायरमेंट वाले सवाल पर बोले मांझी.. ऐसी बातें करने वाले खुद मानसिक रोगी

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिटायरमेंट वाले सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि यह बात एकदम गलत है। शरीर बुढ़ा होता है दिमाग नहीं। नीतीश कुमार हमसे 4 साल छोटे हैं। हम 80 साल के आज हो गये हैं तो क्या हम  रिटायर होने लायक हैं? 


नीतीश कुमार हर तरह से राज्य की सेवा कर रहे हैं। 18-19 साल से लगातार राज्य को ऊंचे शिखर पर पहुंचा दिये हैं। देश-विदेश में उनका नाम हो रहा है। वैसे आदमी के बारे में कुछ कहना, हम समझते हैं कि उनकी मानसिक स्थिति खराब है जो उनकी रिटायरमेंट की बात करते हैं।


वही स्मार्ट मीटर पर मचे बवाल पर मांझी ने कहा कि यह बात सही है कि स्मार्ट मीटर ज्यादा बिल दे देता है। इसकी शिकायत हमने भी किया है। इस पर बिजली विभाग को ध्यान देना चाहिए। हम समझते हैं कि बिजेन्द्र बाबू बहुत मेचुयर मिनिस्टर है उनके सामने यह सब बातें जाएगी तो वो जरूर ध्यान देंगे। 


मीडिया कर्मियों ने बताया कि  स्मार्ट मीटर को लेकर आरजेडी बिहारभर में 1 अक्टूबर से प्रदर्शन करने वाली है। आरजेडी का कहना है कि स्मार्ट मीटर को तोड़फोड़ दो घर में लगाने नहीं दें। इस पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि आरजेडी का काम ही तोड़फोड़ करना है। उनके पास कोई मुद्दा तो है नहीं इसलिए इसके बारे में ज्यादा चिंता ना करे। बिहार सरकार बहुत संवेदनशील है कोई भी मामले को ठीक से समझती है समय आने पर सब ठीक करती है।