SARAN: सारण एसपी ने 3 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है। तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है। बकरीद पर्व में इनकी ड्यूटी लगी थी लेकिन औचक निरीक्षण के दौरान तीनों ड्यूटी से गायब मिले। वही 11 पुलिस कर्मियों सहित 3 थानेदार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ईद-उल-अजहा (बकरीद ) के मौके पर सारण के पुलिस अधीक्षक ने नगर, भगवान बाज़ार, कोपा, दाउदपुर, एकमा, रसूलपुर, जनता बाज़ार, सहाजितपुर, बनियापुर, जलालपुर और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों, चेक पोस्ट, ट्रैफिक व्यवस्था और मोबाईल गश्ती टीम का औचक निरिक्षण किया।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब और लापरवाह 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया। वही 11 पुलिस कर्मियों और तीन थानेदार (परसा, डेरनी और दरियापुर थानाध्यक्ष) पर विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।