शराबबंदी वाले बिहार में लग्जरी कार से शराब की खेप बरामद, दो धंधेबाज भी गिरफ्तार

शराबबंदी वाले बिहार में लग्जरी कार से शराब की खेप बरामद, दो धंधेबाज भी गिरफ्तार

ARWAL: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। इस कानून के तहत शराब पीना और बेचना दोनों मना है इसके बावजूद ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही शराब बेचने वाले ही अपनी हरकतों से बाज आ रहे है। इस बार शराब की खेप के साथ दो धंधेबाज को अरवल पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से एक लग्जरी कार बरामद किया गया है। कार से शराब की खेप मिली है। 


वाहन जांच के दौरान अरवल जिले के कलेर थाने के पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से शराब की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है| इस मामले में कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 यादव लाइन होटल के समीप प्रशिक्षु दारोगा विपुल कुमार के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था। इसी बीच औरंगाबाद की ओर से चलकर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को  रोकने का इशारा किया लेकिन  कार चालक गाड़ी लेकर भागने लगा।


जिसे पुलिस ने खदेड़कर उस गाड़ी को पकड़ा। पुलिस को शक हुआ कि इसमें अवैध रूप से सामान रखा हुआ है। जिसके बाद जब कार की तलाशी ली गयी तब उसमें से फ्रूटी पैक 29 लीटर विदेशी शराब मिला। उन्होंने बताया कि दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चंदन कुमार एवं विशाल कुमार दोनों वैशाली जिले के रहने वाले हैं| फिलहाल पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है।