सारा अली खान के ड्राइवर को हुआ कोरोना, सामने आई उनकी भी जांच रिपोर्ट

1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Jul 2020 07:31:14 AM IST

सारा अली खान के ड्राइवर को हुआ कोरोना, सामने आई उनकी भी जांच रिपोर्ट

- फ़ोटो

DESK : पूरे देश में कोरोना का कहर तेजी से जारी है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अमिताभ बच्चना, अभिषेक बच्चन के साथ ही साथ कई बॉलिवुड एक्टर के घर तक कोरोना पहुंच चुका है. 

इसी बीचफिल्म अभिनेत्री सारा अली खान के घर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. सोमवार की देर रात सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनका ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. 

वहीं सारा अली खान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ड्राइवर की रिपोर्ट आने के बाद उनके पूरे परिवार ने टेस्ट कराया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ' मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट मिलते ही बीएमसी को सूचना दी गई और बाद में ड्राइवर को क्वारनटीन सेंटर में भेज दिया गया. सारा अली खान ने लिखा, मेरे परिवार के लोग और घर के सारे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हम सभी लोग जरूरी एहतियात बरत रहे हैं. बीएमसी की ओर से दी जा रही गाइडलाइंस के लिए धन्यवाद.'