PATNA: नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने मिडिया से बातचीत करते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 वाले को 2024 में कामयाबी नहीं मिलेगी। हम रहें या ना रहें वो 2024 में नहीं रहेंगे।
सीएम नीतीश ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद हम मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे, मुझे दवाब देकर बनाया गया। लेकिन जब हम सीएम बन गये उसके बाद जिस प्रकार से काम किया गया वो ठीक नहीं था। पिछले 2 महीने से हम किसी से बात भी नहीं कर पा रहे थे।
सीएम नीतीश ने कहा कि 2015 में जब हम महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, तो कितना सीट जीता था। और जब 2020 में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव जीता था तो कितनी सीट पर जीत मिली। यह देखने की जरूरत है। हमने जो फैसला लिया है, वो सभी लोगों के विचार से लिया है। कुछ लोगों को लगता है कि देश से विपक्ष खत्म हो गया है। तो अब हम विपक्ष में आ ही गये हैं। हम चाहेंगे कि विपक्ष मिलकर एकजूट हो।
सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी के साथ जाने से नुकसान हुआ है। बीजेपी के व्यवहार से जेडीयू नेता आहत थे। पिछले डेढ महीने से हम बातचीत नहीं कर रहे थे। कुछ लोगों को लगता है कि विपक्ष खत्म हो जाएगा लेकिन अब हम विपक्ष में ही आए हैं। अब सब बढ़िया होगा बहुत जल्द ही बाकी मंत्रियों के बारे में निर्णय लेकर शपथग्रहण कराएंगे और जल्द ही विधानसभा सत्र भी बुलाएंगे।
8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल जी का प्यार कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी किसी भी पद की दावेदारी नहीं है। 2024 में विपक्ष को एकजुट हो जाना चाहिए। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर भी हमला बोला। कहा कि चुनाव के बाद मैं सीएम नहीं बनना चाहता था। बीजेपी के साथ जाने से हमें नुकसान हुआ। पिछले दो महीने से हालात ठीक नहीं थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले उन्होंने मार्च 2000, नवम्बर 2005, नवम्बर 2010, फरवरी 2015, नवम्बर 2015, जुलाई 2017 और नवम्बर 2020 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बुधवार 10 अगस्त 2022 को आज आठवीं बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। बता दें कि शपथग्रहण के बाद शाम 5 बजे बिहार कैबिनेट की बैठक होगी। मुख्य सचिवालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में विधानमंडल का सत्र बुलाए जाने पर फैसला होगा।
राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में आयोजित शपथग्रहण समारोह में 8वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में महागठबंधन के सभी नेता मौजूद थे। पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव सहित कई लोग मौजूद रहे। शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का पैर छुकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान राबड़ी देवी ने सबकों शुभकामना दी है। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार और देश के लिए अच्छा है। सब मीडिया की देन है कि यह दिन देखने को मिला। मीडिया ने पूछा कि जो गलतियां हुई उसे सुधारेंगे तब राबड़ी देवी ने कहा कि सब माफ है। उन्होंने कहा कि सबकों बहुत बहुत शुभकामना।