शपथ ग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे को उपयुक्त सीट नहीं दिए जाने पर विपक्ष नाराज, सभापति को लिखा पत्र

शपथ ग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे को उपयुक्त सीट नहीं दिए जाने पर विपक्ष नाराज, सभापति को लिखा पत्र

DESK: द्रौपदी मुर्मू भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनीं हैं। सोमवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद विपक्षी दलों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। विपक्ष का कहना था कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके पद के अनुरूप सीट पर नहीं बैठाया गया है। यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन का मामला है। 


विपक्षी दलों ने इसे लेकर अपनी नाराजगी जतायी और पत्र के माध्यम से बताया कि सोमवार को राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे को ऐसी सीट पर बैठाया गया जो उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। 


विपक्षी दलों का कहना था कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है इसलिए इसे लेकर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखा गया है। विपक्षी दलों ने यह दावा किया कि एक वरिष्ठ नेता के साथ जान-बूझकर अपमान किया गया है। इसी बात का वे विरोध जता रहे हैं।