1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Aug 2022 03:10:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नई सरकार के कैबिनेट विस्तार के दौरान ही बिहार में सियासी खेल शुरू हो गया है। इस सियासी खेल के सूत्रधार कोई और नहीं बल्कि महागठबंधन के अंदर मौजूद एक खास जाति के विधायक नजर आ रहे हैं।
भूमिहार जाति से आने वाले विधायकों ने कैबिनेट विस्तार के समारोह से दूरी बना ली है। कैबिनेट विस्तार के दौरान शपथग्रहण समारोह से जेडीयू और कांग्रेस के कई भूमिहार विधायक दूर रहे।
जनता दल यूनाइटेड के विधायक डॉ. संजीव शालिनी मिश्रा, पंकज मिश्रा, सुदर्शन और राजकुमार सिंह ने दूरी बना ली। इन विधायकों ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया और इस दौरान ये सभी एक साथ बैठे रहे।
उधर कांग्रेस के अंदर भी लगभग यही तस्वीर देखने को मिली है। कांग्रेस के भूमिहार विधायक सिद्धार्थ के अलावे अजय कुमार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।