1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 14 Sep 2019 09:25:58 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: नए ट्रैफिक नियमों के तहत वाहनों की जांच के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है. मामला गोपालगंज का है जहां वाहन चेकिंग के दौरान दो सैप के जवानों ने एक बाइक सवार शख्स की जमकर पिटाई कर दी. बाइक सवार की पिटाई को देख वहां कई लोग जुट गए और उन्होंने सैप जवानों से उस युवक की पिटाई का कारण जानना चाहा. लोगों ने युवक की पिटाई का जमकर विरोध किया. मामला बढ़ता देख दोनों सैप जवान मौके से फरार हो गए. पीड़ित बाइक सवार का कहना था कि वो एसडीओ के यहां एफिडेविट बनवाने आया था. इस बीच पुलिस के दो जवान आये और कागजात मांगने लगे. पुलिस वालों ने उस शख्स की कोई बात नहीं सुनी और उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे बिना गलती के सैप जवानों ने पिटाई की. पीड़ित शख्स ने दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग की. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट