सांसद वीणा देवी के बेटे को पिकअप वैन से कुचलने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर पुलिस ने घटना का किया खुलासा

सांसद वीणा देवी के बेटे को पिकअप वैन से कुचलने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर पुलिस ने घटना का किया खुलासा

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में बीते 23 सितंबर को सड़क हादसे में जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और सांसद वीणा देवी के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत हुई थी। इस मामले का खुलासा मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया है।


बता दें कि जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह के बयान पर थाने में अज्ञात के खिलाफ साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया गया था और मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने जांच के लिए सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। जो लगातार विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही थी। 


दर्जनों जगहों पर सीसीटीवी फुटेज एवं मानवीय साक्षों का संकलन किया गया। जिसके आधार पर दुर्घटना में शामिल पिकअप वैन को ज़िले के पानापुर करियात थाना क्षेत्र से जब्त किया गया। वही पिकअप वैन के चालक मोहम्मद हासीम को गिरफ्तार किया गया। वह पानापुर करियात थाना क्षेत्र के हिचड़ा गांव का रहने वाला है। 


पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही थी। इस दौरान यह बातें सामने आई कि पिकअप वैन और छोटू सिंह के बुलेट में टक्कर के बाद ही उसकी मौत हुई थी। जिसके बाद डर कर पिकअप वैन का चालक भाग गया था। पिकअप वैन के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि गांव के रास्ते से निकलकर एक कार्यक्रम में टेंट हाउस का सामान गिराने वह जा रहा था तभी यह सड़क हादसा हुआ। पूरे मामले का खुलासा मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। पुलिस की जांच में यह मामला सड़क दुर्घटना का निकला। छोटू सिंह की सड़क हादसे में ही मौत हुई थी।