संसद परिसर में सोनिया गांधी और स्मृति इरानी के बीच तीखी बहस, केंद्रीय मंत्री बोलीं-सोनिया गांधी ने मुझे धमकाया

संसद परिसर में सोनिया गांधी और स्मृति इरानी के बीच तीखी बहस, केंद्रीय मंत्री बोलीं-सोनिया गांधी ने मुझे धमकाया

DESK: लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर दिये गये आपत्तिजनक बयान के बाद आज सोनिया गांधी और बीजेपी की महिला सांसदों के बीच भिडंत हो गयी। संसद परिसर में ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों के बीच बहस के दौरान सोनिया ने स्मृति को डांटते हुए कहा- डोंट टॉक टु मी। उसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके बहस के बाद आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी ने भाजपा की महिला सांसदों को धमकाया है। 


सोनिया-स्मृति के बीच तकरार

दरअसल कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लेकर बेहद आपत्तिजनक बात कह दी थी. अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया था. अधीर रंजन के इस बयान के बाद भाजपा की महिला सांसदों ने सदन में हंगामा किया. गुरूवार को भाजपा की महिला सांसदों ने 'सोनिया माफी मांगें' का पोस्टर लेकर नारेबाजी की. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी के कहने पर राष्ट्रपति के लिए ऐसी गंदी भाषा का प्रयोग किया है लिहाजा सोनिया गांधी को माफी मांगनी होगी। 


हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. इसके बाद संसद परिसर में ही सोनिया गांधी को भाजपा की महिला सांसदों ने ककर बात करनी शुरू की. बीजेपी सांसद रमा देवी ने सोनिया से पूछा कि आपके सांसद अधीर रंजन चौधरी आदिवासी महिला राष्ट्रपति के बारे में कैसे-कैसे बयान दे रहे हैं. इसके बाद सोनिया गांधी ने जवाब देना शुरू किया। सोनिया ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है लेकिन आप लोगों ने इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया। 


सोनिया से बात कर रही बीजेपी की महिला सांसदों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल थी. सोनिया ने जब कहा कि उनका नाम क्यों लिया गया तो स्मृति इरानी ने कहा- मैडम मैं आपके सवाल का जवाब दे सकती हूं, मैंने ही आपका नाम लिया था. स्मृति इरानी के इतना बोलते ही सोनिया गांधी भड़क उठीं. उन्होंने डांटते हुए कहा- डोंट टॉक टू मी. सोनिया गांधी के तीखे तेवर के बाद भाजपा की महिला सांसद भी भड़क गयीं. दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. बहस बढ़ी तो सोनिया गांधी वहां से निकल गयीं. फिर भाजपा की महिला सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।


सोनिया ने धमकाया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी ने भाजपा की महिला सांसदों को धमकाया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से बीजेपी की महिला सांसद बात कर उन्हें ये बता रही थी कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठीं आदिवासी महिला के लिए अधीर रंजन चौधरी ने किन शब्दों का इस्तेमाल किया है. लेकिन सोनिया गांधी ने स्मृति इरानी समेत दूसरी भाजपा सांसदों के साथ बुरा बर्ताव किया। 


क्यों नाराज हुई सोनिया

अधीर रंजन चौधरी के आपत्तिजनक बयान के बाद भाजपा की महिला सांसदों ने आज लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था. जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अधीर रंजन के बयान के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. स्मृति इरानी ने कहा कि अधीर रंजन के बयान के लिए सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिये. बाद में संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि अधीर रंजन अपने बयान पर इसलिए माफी नहीं मांग रहे हैं  क्योंकि उनके बयान पर सोनिया की रजामंदी है. स्मृति के तीखे हमले और और नेशनल हेराल्ड केस में तीन दिनों तक ED की पूछताछ से नाराज सोनिया गांधी संसद परिसर में भड़क गयीं।