सांसद निधि फिर से हुई बहाल, अब 2-2 करोड़ रुपये सांसद को मिलेंगे

सांसद निधि फिर से हुई बहाल, अब 2-2 करोड़ रुपये सांसद को मिलेंगे

DESK: केंद्रीय कैबिनेट की आज हुई बैठक में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने सांसद निधी को फिर से बहाल कर दिया है। कोरोना संक्रमण की वजह से सांसद निधि पर रोक लगा दी गयी थी। जिसे आज फिर से बहाल किया गया है। 


वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए एमपी फंड बहाल किया गया है जो 2025-26 तक जारी रहेगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 2021-22 की एमपी फंड के लिए प्रत्येक सांसद को 2-2 करोड़ रुपए की किश्त आवंटित की जाएगी। इसके बाद हर वर्ष ढाई-ढाई करोड़ रुपए की दो किस्तें जारी की जाएगी। 5-5 करोड़ रुपये की किश्त हर सांसद को 2022 से 2026 तक दी जाएगी। जिससे वे अपने-अपने क्षेत्र का विकास करेंगे। 


केंन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में इसके अलावे भी कई फैसले लिए गये। 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने का फैसला लिया गया है। 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। 15 से 22 नवम्बर तक जनजातीय समुदायों के गौरवशाली इतिहास, उपलब्धियों और संस्कृति पर भारत सरकार एक कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।