संसद के बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, गतिरोध खत्म करने की होगी कोशिश

संसद के बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, गतिरोध खत्म करने की होगी कोशिश

DELHI: नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को सदन में पेश करेगी। कल यानी 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र हंगामेदार न हो और सदन को अच्छी तरह से संचालित किया जा सके इसको लेकर सरकार ने आज सर्वदलियी बैठक बुलाई है।


दरअसल, संसद के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला था। नीट पेपर लीक मामले को लेकर सदन में विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को लेकर भी सदन में विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी।


अब जब 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, सरकार गतिरोध को खत्म करना चाह रही है। केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सरकार की तरफ से तमाम गतिरोधों को खत्म करने की कोशिश की जाएगा।


सर्वदलीय बैठक आज सुबह 11 बजे से संसदीय सौध में मुख्य समिति कक्ष में होगी। इस सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेता समेत लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के उपना गौरव गोगोई और राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी शामिल होंगे। बैठक में सरकार संसद के दोनों सदनों को सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगेगी।


22 जुलाई को बजट सत्र के शुरुआत के दूसरे दिन यानी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश करेंगी। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें है। खासकर मध्यम वर्गीय परिवारों को विश्वास है कि सरकार उनके बारे में जरूर सोंचेगी।सत्र के दौरान सरकार 6 नए विधेयक सदन में पेश कर सकती है।