1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Jun 2024 10:05:13 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। इस बात की जानकारी पप्पू यादव ने खुद दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी कुछ मांगें हैं और उन मांगों को लेकर नीतीश कुमार से वह मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि सीएम उनकी मांग पर जरूर विचार करेंगे।
पप्पू यादव ने कहा कि मेरा सपना है जानकी नगर और मोहनपुर को प्रखंड बनाना। इस मांग को लेकर मैं मुख्यमंत्री से मिलूंगा। मैं चीनी मिल, फूड प्रोसेसिंग लगाने का कार्य, बनमनखी चीनी मिल लगाने का कार्य एक साल के भीतर करुंगा। इसके लिए दिल्ली में बड़े उद्योगपति से भी मेरी बात हुई है।
पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि चीनी मिल के बंद होने से बनमनखी की रौनक चली गई है। बनमनखी, बड़हरा कोठी, मुरलीगंज रेलवे स्टेशन होते हुए गलियां, दरभंगा नई रेल लाइन को जोड़ने का भी सपना है। बनमनखी जंक्शन नंबर वन होगा। हमारा प्रयास है कि सभी के दिल में पप्पू हो और पप्पू के दिल में यहां के लोग हों।
उन्होंने दावा किया कि तीन महीने के भीतर पूर्णिया में प्रखंड, अंचल, थाना, अस्पताल आदि जगहों से दलाली खत्म कर देंगे। इसके लिए हमने चुनाव परिणाम के दिन से ही काम करना शुरू कर दिया है। अगर तीन महीने के भीतर इन जगहों से दलाली खत्म नहीं हुई तो पूर्णिया में महाभारत का संग्राम हो जाएगा।