ब्रेकिंग न्यूज़

सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन

संजीव हंस के बाद बिहार के 3 और अधिकारी रडार पर: BJP का ऐलान- हमने चूहेदानी लगायी है, सिर्फ एक नहीं, कई और फंसेंगे

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 02 Aug 2024 04:59:01 PM IST

संजीव हंस के बाद बिहार के 3 और अधिकारी रडार पर: BJP का ऐलान- हमने चूहेदानी लगायी है, सिर्फ एक नहीं, कई और फंसेंगे

- फ़ोटो

PATNA: नीतीश कुमार के राज में मौज काट रहे अधिकारियों की नींद हराम होने वाली है. बीजेपी ने बिहार में ऑपरेशन क्लीन शुरू कर दिया है. आईएएस संजीव हंस इसी ऑपरेशन के तहत नपे हैं. लेकिन कई और अधिकारियों पर गाज गिरना तय है. बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज कहा-हमने चूहेदानी लगा दिया है, कई और फंसने वाले हैं. एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा.


बीजेपी दफ्तर में आज मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि देश में भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे. यही काम बिहार में भी होगा. आईएएस संजीव हंस को लेकर पूछे गये सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा- “अभी एक संजीव हंस गये हैं, अभी कई और का जाना बाकी है. हमने चूहेदानी लगा दिया है, संजीव हंस जैसे और कई इसमें फंसेंगे. एक भी भ्रष्टाचारी नही बच पाएगा. आप लोग चिंता मत करिये.”


बता दें कि बिहार के इतिहास में पहली दफे ईडी ने किसी सीनियर आईएएस अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने पिछले 16 जुलाई को बिहार के आईएएस संजीव हंस औऱ उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद से लगातार संजीव हंस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मार रही है.


बीजेपी के दबाव में हुई कार्रवाई

बता दें कि नीतीश कुमार के बेहद खास अधिकारी माने जाने वाले संजीव हंस के खिलाफ ईडी को ढेर सारे सबूत मिले हैं. लेकिन राज्य सरकार ने संजीव हंस को ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव औऱ बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी पद पर बिठाये रखा. राज्य सरकार ने कहा कि जब संजीव हंस को कोर्ट से सजा मिल जायेगी तब कार्रवाई की जायेगी. लेकिन 1 अगस्त को सरकार ने संजीव हंस को उनके पद से हटाने का नोटिफिकेशन जारी किया. संजीव हंस को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. चर्चा है कि बीजेपी के भारी दबाव के बाद नीतीश कुमार संजीव हंस के खिलाफ कार्रवाई करने को राजी हुए.


इस बीच बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल क्राइम कंट्रोल को लेकर भी कड़ा बयान दे चुके हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के तुरंत बाद मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा था पुलिस का डर अपराधियों में और बढ़ाया जायेगा. इसके लिए तैयारी हो गयी है. दो-चार दिन में लोगों को पता लग जाएगा, ज्यादा नहीं, एक सप्ताह में सबको पता लग जाएगा कि हम एक्सीलेटर दबाने जा रहे हैं.