संजय राउत से विवाद के बाद कंगना को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

संजय राउत से विवाद के बाद कंगना को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

DESK :  इस वक्त एक बड़ी खबर दिल्ली से निकल कर आ रही है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के खिलाफ खुल कर बोलने वाली कंगना रानौत को केंद्र सरकार ने Y  लेवल की सुरक्षा दी है. कंगना को ये सुरक्षा हिमाचल प्रदेश की सरकार के आग्रह के बाद दी गई है. 

जैसा कि  आप जानते हैं पिछले कुछ दिनों से शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग काफी बढ़ गई थी.  दोनों तरफ से वार और पलट वार जारी था . सुशांत सिंह  राजपूत की मौत के बाद  मुखर  होकर बॉलीवुड के खिलाफ अभिनेत्री  ने बोलना शुरू कर दिया था. जिसके जवाब में संजय राउत ने कंगना को  को मुंबई न आने की नसीहत दी थी.  शिवसेना नेता के इस बयान  के बाद कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई आने का चैंलेंज किया था .

इन सब के बीच हिमाचल प्रदेश की सरकार ने अभिनेत्री की सुरक्षा बढ़ने की अपील की थी.  जिसे गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर  वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. अब  उनकी सुरक्षा में 11 जवान तैनात रहेंगे.  इसमें एक या दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होंगे.