ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन, कार से एक करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त; चार तस्कर अरेस्ट Rahul Gandhi in darbhanga :दरभंगा में छात्रों और कांग्रेस का आक्रोश, प्रशासन के खिलाफ हंगामा Bihar Crime News: युवक को पेड़ से लटकाकर दी तालिबानी सजा, मांगता रहा जान की भीख और तमाशा देखते रहे गाँव वाले Srijan Scam Bihar: सृजन घोटाले में पटना हाईकोर्ट ने CBI को क्यों लगाई फटकार? अब नहीं चलेगी लापरवाही – जवाब नहीं दिया तो देना होगा जुर्माना। पूरी खबर पढ़ें। India Pakistan: 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने खोली पाकिस्तान में हुई तबाही की पोल, आतंकियों से माफ़ी मांगते फिर रहे वहां के मंत्री Rahul Gandhi Bihar visit: राहुल गांधी के दौरे से पहले छात्रों को लौटाया जा रहा, कांग्रेस का पुलिस पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय की काया पलट करने की तैयारी, करोड़ों के अनुदान के बाद मिलेंगी ये खास सुविधाएं Bihar News: बिहार पुलिस की जबरन वसूली और धमकाने का बढ़ता तांडव, कब तक सहेंगी आम जनता के ये जुल्म? Bihar Crime News: युवक का गला रेत सुनसान इलाके में फेंका, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Congress Turkey boycott video: तुर्की पर बहिष्कार के सवाल से कतराए कांग्रेस प्रवक्ता, वीडियो वायरल; बीजेपी ने बताया राष्ट्रविरोधी रवैया

संजय जायसवाल को उपेंद्र कुशवाहा ने दिया जवाब: सम्राट अशोक मामले में BJP को फिर फंसाया, कहा-हम तो विरोध करते रहेंगे

1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Jan 2022 06:26:30 PM IST

संजय जायसवाल को उपेंद्र कुशवाहा ने दिया जवाब: सम्राट अशोक मामले में BJP को फिर फंसाया, कहा-हम तो विरोध करते रहेंगे

- फ़ोटो

PATNA: ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर बयानबाजी कर रहे जेडीयू नेताओं को आज ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चेताया था. संजय जायसवाल ने कहा था कि जेडीयू नेताओं ने अगर प्रधानमंत्री को किसी विवाद में घसीटा तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा. सुबह में जायसवाल ने चेतावनी दी थी, शाम में उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब दिया. हालांकि तेवर नरम पड़ गये हैं लेकिन बीजेपी को फिर से फंसाया है. उपेंद्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल को पत्र लिख कर कहा है कि सम्राट अशोक प्रकरण में उनका विरोध जारी रहेगा.


उपेंद्र कुशवाहा का खुला पत्र

उपेंद्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल के नाम खुला पत्र लिखा है. उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर सम्राट अशोक मामले में बीजेपी को फंसाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि वे सम्राट अशोक प्रकरण में गोल मटोल बातें कह भटकाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. सम्राट अशोक के खिलाफ बयान देने वाले के खिलाफ थाने में एक कागज देकर कार्रवाई का दिखावा कर रहे हैं. जेडीयू के नेता इस मसले पर विरोध करना जारी रखेंगे.


पढिये उपेंद्र कुशवाहा का पूरा पत्र

प्रिय संजय जायसवाल जी,

गठबंधन के सन्दर्भ में दिए गए आपके वक्तव्य से मै पूरी तरह सहमत हूँ. गठबंधन ठीक तरह से चले, यह राज्यहित में आवश्यक है और इसे जारी रखना हमारा- आपका कर्तव्य है. परन्तु सम्राट अशोक वाले मुद्दे पर हम आपकी राय से सहमत नहीं हो सकते क्योकि इस सन्दर्भ में आपका वक्तव्य पूर्णतः गोल मटोल एवं भटकाव पैदा करने वाला है.आपने लिखा है कि आपकी पार्टी भारतीय राजाओं के स्वर्णिम इतिहास में कोई छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं कर सकती. मेरा सवाल है कि आप दया प्रसाद सिन्हा के द्वारा घोर व अमर्यादित भाषा में सम्राट अशोक की औरंगजेब से की गई तुलना को इतिहास में छेड़छाड़ मानते है या नहीं?


आपने अपने वक्तव्य में कहा है कि राष्ट्रपति द्वारा दिए गए पुरस्कार की वापसी की मांग प्रधानमंत्री से करना बकवास है. मेरा आपसे दूसरा सवाल है कि मांग प्रधानमंत्री से की जाए या राष्ट्रपति से यह तो हम दोनों मिलकर तय कर लेंगे, परन्तु पहले आप साफ-साफ यह तो बताइए कि पुरस्कार वापसी की हमारी मांग का आप समर्थन करते है या नहीं? 


आपने अपने वक्तव्य में यह लिखा है कि बिहार की सरकार आपके आवेदन पर कार्रवाई करते हुए दया प्रसाद सिन्हा को सजायाफ्ता बनाये, फिर पदमश्री  पुरस्कार वापस लेने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति जी से मिले. आपका यह वक्तव्य भी पूर्णतः भटकाव पैदा करने वाला है, क्योकि अपने वक्तव्य में आपने स्वयं इस बात का उल्लेख किया है कि पहलवान सुशील कुमार पर हत्या के आरोप सिद्ध होने के बावजूद राष्ट्रपति ने उनका पदक वापस नहीं लिया, फिर भी आपका यह कहना कि दया प्रसाद सिन्हा को सजायाफ्ता हो जाने के बाद पुरस्कार वापसी की मांग की जाए, हास्यपद नहीं तो और क्या है?


आपके वक्तव्य से स्पष्ट है कि पुरस्कार वापसी में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है. माननीय जी, सम्राट अशोक के प्रति अपमान जनक रूप से इतिहास को नए सिरे से परिभाषित करने के कुत्स्ति प्रयास का विरोध का इतिश्री बिहार पुलिस में एक आवेदन देकर कर लेना आपके लिए तो संभव है मगर हमारा विरोध तबतक जारी रहेगा जबतक दया प्रसाद सिन्हा का पुरस्कार वापिस नहीं हो जाता चाहे राष्ट्रपति जी करे या प्रधानमंत्री जी.


बीजेपी को फंसा रही है जेडीयू

कुशवाहा के पत्र से साफ है कि बीजेपी को फंसाने का जेडीयू का अभियान जारी रहेगा. कुशवाहा ने अपने इस पत्र में एक बार फिर प्रधानमंत्री को टैग किया है. जाहिर है संजय जायसवाल ने अपने पोस्ट में साफ लिखा था कि अगर प्रधानमंत्री को इस विवाद में घसीटा गया तो बीजेपी के 76 लाख कार्यकर्ता जवाब देने को तैयार हैं. देखना होगा बीजेपी इसका कैसे जवाब देती है.