DESK : अपने किरदारों में पूरी तरह से ढल जाने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर सुर्ख़ियों में है. उनके चर्चाओं में बने रहने की एक और वजह है वो है पूजा. इन दिनों पूजा की खूब तारीफ हो रही है. इनके चाहने वालों की लिस्ट में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है वो नाम है संजू बाबा का.
सोशल मीडिया पर संजय दत्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो फोन पर पूजा से बात करते नजर आ रहे है और डेट के लिए पूछ रहे हैं. आपको बता दें कि यह वीडियो एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अब इस वीडियो पर संजय दत्त के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B2Lp2iIg2xR/?utm_source=ig_web_copy_link
कौन है ये पूजा ?
दरअसल पूजा फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के किरदार का नाम है. आयुष्मान ने इस किरदार को अपने अन्दर इस कदर उतारा है कि पूरी दुनिया उनके इस किरदार की दीवानी हो गयी है. आयुष्मान के इस किरदार की चर्चा देखकर ऐसा लग रहा है कि यह नाम आयुष्मान को एक नयी पहचान दिलाएगी. आपको बता दें कि इसी शुक्रवार यानी 13 सितंबर को फिल्म 'ड्रीम गर्ल' रिलीज होने वाली है .फिल्म में आयुष्मान के लेडी अवतार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
एअरपोर्ट पर भी फैंस ने पूजा कहकर बुलाया था
आयुष्मान का किरदार 'पूजा' उनके फैंस को इतना भा रहा है कि मुंबई एअरपोर्ट पर आयुष्मान को उनके फैन्स ने घेर लिया और 'पूजा' नाम से ही पुकारा था. आयुष्मान अपने इस किरदार को लेकर काफी खुश है. इस रोल के लिए आयुष्मान को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. बड़े पर्दे पर पूरी तरह उन्हें लड़की बनना पड़ा है .