सुशांत केस में नाम सामने आने पर भड़के संदीप सिंह, अब मानहानी का दर्ज कराएंगे मुकदमा

सुशांत केस में नाम सामने आने पर भड़के संदीप सिंह, अब मानहानी का दर्ज कराएंगे मुकदमा

DESK : सुशांत सिंह राजपूत  केस में 1 नाम बहुत सुर्खियों में था.  वह नाम था प्रोड्यूसर संदीप सिंह का. सुशांत के अंतिम संस्कार से लेकर अस्पताल तक संदीप सिंह बहुत ही ज्यादा एक्टिव थे. इसके साथ ही  संदीप ने मीडिया में अलग-अलग बयान भी दिए थे जिसके बाद वे शक के दायरे में आ गए थे. इन सबके बीच अब संदीप सिंह ने कहा है कि जो भी लोग सुशांत सिंह राजपूत केस में उनका कनेक्शन होने की अफवाह उड़ा रहे हैं वह इसके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगे.

इसकी जानकारी संदीप सिंह के मीडिया सलाहर दीपक साहू ने दी है. दीपक साहू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि ,"संदीप सिंह उन लोगों को खिलाफ मानाहानि का केस दर्ज करवाने जा रहे हैं जो अफवाह उड़ा रहे हैं और जो लोग झूठे आरोपों के पीछे हैं." 

दरसल संदीप सिंह सुशां के घर से लेकर अस्पताल और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया तक काफी एक्टिव थे. इस दौरान उनके पास सुशांत का डॉक्यूमेंट भी देखा गया था. जिसके बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इस दौरान सुशांत के पारिवारिक दोस्त ने कहा था कि संदीप सिंह लंदन भागने की योजना बना रहे हैं.  निलोत्पल मृणाल ने ट्वीट किया था,"संदीप भारत छोड़ने का प्लान बना रहा है और इस महीने के अंत में वह लंदन जा रहा है. वीजा और सभी काम पूरे हो चुके हैं."