1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sun, 02 Apr 2023 09:39:47 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ हो गये है। अपराधियों ने गोविंद मार्केट के मालिक गोपाल प्रसाद को गोली मारी है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज जारी है। बताया जाता है कि खाटू श्याम बिहारी मंदिर परिसर रविवार की देर शाम गोलियों की तड़तराहत से गूंज उठा।
मंदिर परिसर में ही भंडारे के प्रसाद वितरण के दौरान व्यवसायी को गोली मारी गयी। घटना के वक्त गोपाल प्रसाद मंदिर में प्रसाद का वितरण कर रहे थे। उन्हें 4 गोली मारी गयी है। आपसी विवाद को लेकर चचेरे भाई विनय प्रसाद पर गोली मारने का आरोप है। काफी समय से दोनों चचेरे भाइयों के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।
गोलीबारी से पूरे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। मौके से हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के खाटू श्याम बिहारी मंदिर के परिसर में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।