श्मशान घाट से निकाला गया किशोर का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी

श्मशान घाट से निकाला गया किशोर का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी


NAWADA:  खबर नवादा से आ रही है जहां 12 साल के बच्चे के शव को पुलिस ने श्मसान घाट से निकाला। इस बात की सूचना जंगल में आग की तरफ फैल गई और देखते ही देखते  लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस की कार्रवाई को लोग घंटों खड़े होकर देखते रहें और मामले को समझने की कोशिश करते रहें। जमीन में दफनाये गए किशोर के शव को पुलिस ने बाहर निकाला। शव की पहचान गोनवां निवासी पंकज सिंह के बेटे गोपाल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।     


क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला नवादा के नगर थाना क्षेत्र के गोनवां का है जहां पंकज सिंह के बेटे गोपाल कुमार बीते बुधवार को घर से किसी काम के सिलसिले में निकला था देर शाम तक जब वह घर नहीं लौंटा तब परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। तभी देर रात को गोपाल घर के पास गिरा हुआ मिला । जब परिजनों की नजर उस पर पड़ी तब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद हिन्दू रीति रिवाज से परिवार वालों ने उसे श्मशान में दफना दिया। 


परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका 

शव के दफनाने के बाद परिजनों को संदेह हुआ कि गोपाल की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद परिवार वाले नगर थाना पहुंचे और इस मामले की जांच की मांग की। मृतक के परिजनों की मांग पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस श्मशान घाट पहुंची और दफनाये गए किशोर के शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।