PATNA: 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश की सियास गर्म है। कांग्रेस समेत उसके सहयोगी दलों ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया है। कांग्रेस ने इसे बीजेपी और आरएसएस का इवेंट करार दिया है। उधर, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने भी साफ कर दिया है कि वे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं। लालू के इनकार पर सम्राट चौधरी ने तीखा हमला बोला है और कहा है कि उनको वहां बुला कौन रहा है?
दरअसल, कांग्रेस के बाद आरजेडी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उसकी तरफ से कोई शामिल नहीं होगा। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लालू के किनारा करने पर बीजेपी ने हमला बोला है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू प्रसाद किसी भी हाल में राम मंदिर नहीं जाना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को आत्मग्लानी हो रही है, उन्होंने आज से 30 साल पहले जो राम यात्रा को रोकने का पाप किया था, उसको लेकर उन्हें आत्म पीड़ा हो रही होगी। देश का पूरा सनातन समाज आज लालू प्रसाद की तरफ देखकर उनकी निंदा कर रहा है। लालू प्रसाद बिहार में सिर्फ आतंक, भ्रष्टाचार और गुंडों के प्रतीक हैं। राम तो सबके हैं, जिनको नहीं लगता है कि राम उनके नहीं हैं तो वे नहीं जा रहे हैं लेकिन हर किसी को जाना चाहिए।