PATNA: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने योगी आदित्यनाथ के डायलॉग से नीतीश कुमार को चेतावनी दी. पटना में आज सम्राट चौधरी ने कहा- जिस तरह से यूपी में अपराधी, आतंकवादी और उग्रवादियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है उसी तरह भाजपा बिहार में नीतीश कुमार को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला देगी. सम्राट चौधरी ने कहा-नीतीश कुमार जिस पलटीमार राजनीति के प्रतीक बन गये हैं, उसका खात्मा जरूरी है. इसलिए 2024 और 2025 के चुनाव में बीजेपी उन्हें मिट्टी में मिला देगी।
पटना में आज बीजेपी ने भामाशाह की जयंती पर समारोह का आयोजन किया था. कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा-नीतीश कुमार पलटासन के प्रतीक बन गये हैं. बीजेपी के लोग बिहार के मुख्यमंत्री की तरह पलटी मारना नहीं जानते.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमिटमेंट किया था कि नीतीश कुमार जी को ही मुख्यमंत्री बनाना है. इसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की. जनता ने नीतीश कुमार को रिजेक्ट कर दिया फिर भी बीजेपी ने उन्हें सीएम बनाया. फिर भी नीतीश कुमार भाग गए. अब जब वह भाग ही गए तो हमलोग नीतीश कुमार मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव और और 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह कमिटमेंट करना होगा कि नीतीश कुमार को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला देना है।
नीतीश का जनाधार खत्म
सम्राट चौधरी ने कहा किनीतीश कुमार के पास अपना जनाधार कहां बचा है. उन्हें तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पांच बार कंधे पर उठाकर राजभवन तक पहुंचाया कि आप मुख्यमंत्री बनो. 2020 के विधानसभा चुनाव में तो नीतीश कुमार की सारा जनाधार खत्म हो चुका था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कहा कि आपको काफी मेहनत करके बिहार में एनडीए की सरकार बनानी होगी, जिसके सीएम नीतीश कुमार होंगे. नीतीश कुमार तो कहते थे कि सरकार नहीं बन पायेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि अब जनता तैयार नहीं है नीतीश कुमार को देखने के लिए।. नीतीश कुमार ने इतना पलटी मारा है कि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं के मन में है कि उनसे बदला लेना है.
बीजेपी के कारण लालू की उत्पत्ति हुई
सम्राट चौधरी ने कहा कि सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि लालू यादव की भी राजनीतिक उत्पत्ति बीजेपी के कारण हुई. 1990 में अगर बीजेपी के 34 विधायकों ने लालू यादव को समर्थन नहीं दिया होता तो लालू मुख्यमंत्री नहीं बन पाते. आज जो वे गरीबों के मसीहा बनते हैं तो उसके पीछे भी भाजपा की ही देन है.
विकास विरोधी हैं नीतीश कुमार
सम्राट चौधरी चौधरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार है, फिर भी वहां के मुख्यमंत्री अपने राज्य के विकास के लिए दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पैसा मांगते हैं. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जाकर कभी बिहार के लिए मदद नहीं मांगते. केंद्र सरकार कोई काम करना चाहती है तो उसमें भी अडंगा डालते हैं.
नीतीश कुमार ने कभी कहा कि बिहार में नये एयरपोर्ट बनवा दीजिए. केंद्र सरकार ने रक्सौल में एयरपोर्ट बनाने के लिए 263 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी. लेकिन नीतीश कुमार की सरकार जमीन ही नहीं दे रही है. पिछले 9 साल से प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी बैठे हैं. इस दौरान बिहार के बगल के राज्य झारखंड में 4 नये एयरपोर्ट और उत्तर प्रदेश में 8 नये एयरपोर्ट बन गए. लेकिन बिहार में नहीं बना क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री हाथ उठा देते हैं.