संपत्ति के लिए घर के मुखिया की निर्मम हत्या, पत्नी-बहू-बेटे ने मिलकर पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 Jun 2023 10:19:16 PM IST

संपत्ति के लिए घर के मुखिया की निर्मम हत्या, पत्नी-बहू-बेटे ने मिलकर पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला

- फ़ोटो

KATIHAR: संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर पत्नी, बहू और बेटे ने मिलकर 60 साल के वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के पोठिया ओपी क्षेत्र के भंगहा गांव की है। पुलिस ने मामले में त्वरीत कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी, बेटे  और बहू को गिरफ्तार किया है। 


बताया जाता है कि कारू के बड़े बेटे बुद्धन यादव से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उनके पिता कारू यादव ने दो शादी की थी। संपत्ति के बंटवारे को लेकर कारू यादव की दूसरी पत्नी के बेटे उमेश यादव से विवाद हुआ था। जिसके बाद बेटे, बहू और दूसरी पत्नी ने मिलकर कारू यादव को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला। 


इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इलाके के लोग भी इस घटना से हैरान हैं। पुलिस ने आरोपी पत्नी अरुणा देवी, बहू बबीता देवी और बेटे उमेश यादव को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।