संप हाउस की सफाई के दौरान दो सगे भाईयो की मौत, बेंगलुरू में हादसा नवादा में मचा कोहराम

संप हाउस की सफाई के दौरान दो सगे भाईयो की मौत, बेंगलुरू में हादसा नवादा में मचा कोहराम

DESK: संप हाउस की सफाई के दौरान नवादा के दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी है। घटना बेंगलुरू में हुई है जहां दोनों भाई सनशाइन होल्डिंग कंपनी में मजदूर के तौर पर काम करते थे। इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


बताया जाता है कि बेंगलुरू तिरुपलाया में सनशाइन होल्डिंग कंपनी द्वारा संप हाउस की सफाई करायी जा रही थी। संप हाउस की सफाई का जिम्मा नवादा के दो भाइयों को दिया गया था। 29 वर्षीय चंदन राजवंशी और 21 वर्षीय पिंटू राजवंशी रिश्ते में सगे भाई थे। संप हाउस की सफाई के दौरान दम घुटने से दोनों की मौत हो गयी। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को बाहर निकलवाया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। कंपनी के मालिक ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। नवादा में परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों भाई की मौत संप हाउस के भीतर डाले गये एसिड से हुई है। दरअसल संप हाउस की सफाई के लिए घंटे भर पहले एसिड डाला गया था। जब दोनों भाई संप हाउस की सफाई के लिए नीचे उतरे तो दम घुटने से दोनों की मौत हो गयी। जब काफी देर बाद भी दोनों बाहर नहीं निकले तो कंपनी के मालिक और मैनेजर दोनों सगे भाईयों को देखने के लिए नीचे उतरे तो दम घुटने से उनकी भी हालत बिगड़ गयी। जिसके बाद कंपनी के मालिक और मैनेजर को अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।