समस्तीपुर और बक्सर कांड पर लालू ने 'सरकार' पर फोड़ा ट्वीट बम, कहा- जंगलराज चिल्लाने वाले बिलों में घुसे

1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Dec 2019 06:32:57 PM IST

समस्तीपुर और बक्सर कांड पर लालू ने 'सरकार' पर फोड़ा ट्वीट बम, कहा- जंगलराज चिल्लाने वाले बिलों में घुसे

- फ़ोटो

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के समस्तीपुर और बक्सर की घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर ट्वीट बम फोड़ा है। लालू यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। 

लालू यादव ने समस्तीपुर और बक्सर की खबरों को ट्वीट करते हुए  लिखा है कि जंगलराज का असल रूप। जंगलराज चिल्लाने वाले अपने बिलों में घुस गए है।

लालू यादव ने ट्वीट में जंगलराज की इस्तेमाल किया है और ये बताने की कोशिश की है कि बिहार में अभी जंगलराज चल रहा है। ये वहीं जंगलराज की संज्ञा है जो एक समय बिहार में  लालू राज का पर्याय बन गयी थी। जंगलराज शब्द का प्रयोग सबसे ज्यादा नीतीश कुमार ने लालू यादव के खिलाफ किया है। सिर्फ जंगलराज शब्द के सहारे ही नीतीश कुमार ने लालू यादव को बिहार की सत्ता से उखाड़ फेंका था। लगभग 10 सालों तक नीतीश कुमार हर बार कहते थे लालू यादव को हटाओ बिहार से जंगल राज को उखाड़ फेंको। नीतीश कुमार इसी जंगलराज का डर दिखाकर दो बार मुख्यमंत्री बनें। 

बता दें कि हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर को जलाने की घटना को लेकर देश में लोगों का उबाल शांत भी नहीं पड़ा था कि बिहार में महिला की हत्या कर जलाने की दो-दो वारदात सामने आ गयी। मंगलवार को जहां बक्सर में युवती को गोली मारने के बाद उसको जला दिया गया वहीं बुधवार को समस्तीपुर के वारिसनगर में महिला की हत्या कर बदमाशों ने उसका शव जलाने का प्रयास किया। लालू यादव ने बिहार की इन्हीं दो घटनाओं पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।